Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

आग से 15 घर जलकर खाक, चार जानवर भी झुलसे, राहत कार्य में जुटा प्रशासन

Fire-burns-15-houses

खन्डवा | सुशील विधानी| खालवा ब्लाक के तहत आने वाले आवलिया नागोतर गांव में उस समय खलबली मच गई,जब एक घर में आग लगने पर देखते ही देखते 15 घर आग के चलते राख के ढेर में तब्दील हो गए। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पहले एक घर में आग लगी,उसके पश्चात देखते ही देखते आग ने 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया । 15 घरों के अंदर रखा सामान सहित घर तबाह हो गए। ग्रामीणों द्वारा फायर फाइटर को सूचना दी गई लेकिन फायर फाइटर खालवा ब्लाक मे दो आंवलिया गांव होने के चलते असमंजस के चलते दूसरे गांव पहुंच गई। इस दौरान ग्रामीणों ने आसपास मौजूद पानी के साधनों से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन असफल हो गए। 15 घर आग के चलते राख के ढेर में तब्दील हो गए । 15 घरों में रखा सामान जिसमें घरेलू उपयोग में आने वाले सामान के अलावा कुछ घरों में अनाज की फसल सहित चांदी के आभूषण भी जलकर खाक हो गए।

खालवा प्रशासन सहित जिला प्रशासन की टीम को जानकारी लगते ही टीम मौके पर पहुंची मामले की गंभीरता को देखते हुए खंडवा कलेक्टर विशेष गढ़पाले एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित खालवा की टीम मौके पर पहुंची एवं 15 घरों के नुकसान का आंकलन कर उन्हें आर्थिक मदद देने की बात कही जा रही है। वहीं जिनके घर जलकर तबाह हो गए उन सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में रहने वाले अन्य लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं एवं मदद करने की बात कह रहे हैं । इसके अलावा खंडवा की सामाजिक संस्थाओं को मामले की जानकारी लगने के पश्चात संस्थाएं भी मदद के लिए आगे आ सकती हैं एवं जिन घरों का नुकसान हुआ है,उन्हें आर्थिक मदद कर सकती हैं । खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News