Khandwa News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में वन विभाग की टीम ने नागपंचमी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 से ज्यादा अलग-अलग प्रजाति के सांपों को सपेरे के चुंगल से छुड़ाया है।
क्या है पूरा मामला
आज नागपंचमी का दिन है ये सपेरे सांपों के साथ खेल-तमाशा कर के पैसा कमाते हैं। इनको रोकने के लिए वन विभाग ने उडनदस्ता टीम बनाई है ये टीम सुबह से लगातार ऐसे सपेरे की तलाश कर इनपर कार्रवाई की गई है। इन सपेरे के पास से कोबारा, घोड़ा पछाड़ और रसल वाइपर प्रजाति के सांपों को पकड़ा गया है। अब विभाग की टीम इन सांपो को जंगल में छोड़ दिया जायेगा।
SDO निधि चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नाग पंचमी का दिन है इस लिए विशेष टीम बनाकर सपेरे पर नजर रखी जा रही थी ,6 अलग-अलग जगह से अलग-अलग प्रजाति के सांपों को सपेरे के पास पकड़ा है।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट