खंडवा में चार साल की आदिवासी बच्ची से सामूहिक दुराचार मामला, हालत नाजुक, एसपी को नोटिस जारी

Published on -

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। खंडवा जिला मुख्यालय से सटे जसवाडी के पास एक गांव में घर में सो रही चार साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार की घटना पर राज्य मानव अधिकार आयोग ने एसपी को नोटिस जारी किया है। दो दरिंदों ने बच्ची का अपहरण किया, फिर दुराचार कर उसकी हत्या करने के इरादे से गला दबा दिया और उसे मरा हुआ समझकर दूर झाड़ियों में फेंक गये। पुलिस के मुताबिक दो में से एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, दूसरे की तलाश जारी है। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, खण्डवा से 15 दिन में जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें…. Ujjain : महाराष्ट्र के युवक की भांग खाने से मौत, अब तक 40 हो चुके बीमार, पुलिस करवाएगी ठेका निरस्त

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग सदस्य मनोहर ममतानी ने इस मामलें में संज्ञान लेकर खंडवा एसपी को नोटिस जारी किया है, एसपी से अगले 15 दिनों में जवाब मांगा गया है। बच्ची की हालत बेहद नाजुक है उसका इलाज जारी है। वही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News