खंडवा| सुशील विधानी| श्री गजानन महाराज संस्थान शेगाव श्री क्षेत्र ओंकारेश्वर की शाखा द्वारा कार्तिक मेला पर्व में आए हजारों यात्रियों के लिए भक्त निवास के लगभग सामने खुले मैदान में लगभग 1 एकड़ भूमि पर विशाल पांडाल बनाया गया था इस पंडाल में यात्रियों रात्रि विश्राम करने हेतु बिस्तरों की व्यवस्था के साथ पीने के पानी एवं निशुल्क भोजन के साथ मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई थी साथ ही ठहरने वाले. बीमार यात्रियों को दवाइयों का वितरण करने के साथ हजारों यात्रियों को विभिन्न तरह के वस्त्रों का वितरण भी संस्थान की तरफ से किया गया|
पांच दिनों तक चलाया गया सेवा कार्य अनुष्ठान
इस संबंध मैं संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओमकारेश्वर में स्थित श्री गजानन महाराज संस्थान शेगाव श्री क्षेत्र ओंकारेश्वर की शाखा द्वारा प्रति वर्ष की परंपरा के तहत इस बार के कार्तिक मेले में भी हजारों की संख्या में आए पंचकोशी यात्रियों के लिए कार्तिक शुक्ल देव प्रबोधिनी एकादशी पर्व से लेकर कार्तिक पूर्णिमा आज मंगलवार तक पांच दिनों तक हजारों की संख्या में पहुंचे पंचकोशी यात्रियों के लिए निशुल्क आवास भोजन एवं दवाई वितरण की व्यवस्था की गई
हजारों बीमार यात्रियों का भी इलाज किया गया
संस्थान द्वारा बनाए गए पंडाल में हजारों की संख्या में ठहरे यात्रियों में से लगभग दस हजार बीमार यात्रियों को निशुल्क रूप से दवाई गोली इंजेक्शन के साथ सलाइन की का लाभ भी दिया गया| इस कार्य के लिए संस्थान की ओर से डॉक्टरों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम एवं सैकड़ों सेवक इस पूरे सेवा कार्य में लगे हुए थे पांडाल में विश्राम के लिए ठहरे दूरदराज के ग्रामीण अंचलों के गरीब एवं आदिवासी वर्ग के यात्रियों को संस्थान की ओर से विभिन्न प्रकार के वस्त्रों का वितरण किया गया
उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से संस्थान द्वारा वर्ष में आने वाले धार्मिक पर्व महाशिवरात्रि नर्मदा जयंती एवं श्रावण मास में भी अनेक अनेक तरह के सेवा कार्य करने के साथ नर्मदा परिक्रमा करने वाले यात्रियों को निशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था प्रदान की जाती है|