Tue, Dec 30, 2025

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का अवसर, ऐसे करें आवेदन

Written by:Mp Breaking News
Published:
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का अवसर, ऐसे करें आवेदन

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का अच्छा मौका है। प्रदेश के खंडवा जिले के कलेक्टर कार्यालय (सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग) में 13 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट, सीनियर फिजियोथेरापिस्ट, सीनियर प्रोस्टथेटिस्ट/ऑर्थोरिस्ट सहित भर्ती प्रक्रिया संचालित की जा रही है। 

इसमें अलग-अलग पद के अनुसार न्यूनतम 7 हजार से 20 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर है। वहीं जिला सिंगरौली कलेक्टर कार्यालय में कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 2 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती संविदा तौर पर की जाएगी। इसके लिए 22770 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार 29 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार पोर्टल www.mponline.gov.in से माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसी से भर्ती संबंधी नियम प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन की फीस 200 रुपए तय की गई है।