यहां तीन दिनों तक इंटरनेट बंद, इन जिलों में निकाली गई सद्भावना रैली

खंडवा| अयोध्या मामले में फैसले के बाद प्रदेश भर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है|  फैसला आने के बाद कहीं माहौल न बिगड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन का पूरा बंदोबस्त किया गया है| प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह के अनुसार प्रदेश में कोई बड़ी घटना अब तक सामने नहीं आई है| वहीं एहतियातन चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है| वहीं मुस्लिम छात्र संगठन सिमी की गतिविधियों के कारण चर्चित रहे खंडवा जिले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 3 दिनों के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है| 

खंडवा जिला सांप्रदायिक दंगों की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। इसके चलते जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले में अगले 3 दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट की सेवा बाधित की गई है। 9 से 11 नवंबर तक जिले में मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा । ब्रॉडबैंड को फिलहाल इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है।  सिमी का गढ़ होने के कारण खंडवा जिला हमेशा से संवेदनशील रहा है|  शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर अयोध्या फैसले को लेकर की गई टिप्पणी के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है| इस निर्देश के तहत खंडवा में 9 से 11 नवंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी 


About Author
Avatar

Mp Breaking News