लूट के बाद सबूत मिटाने घर में लगा देता था आग, सब्जी बेच करता था रेकी

खंडवा ।सुशील विधानी।

खंडवा पुलिस को आखिर सबसे बड़ी सफलता मिल ही गई शहर में कई घटनाओं को लूट का अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं कहने को यह सब्जी बेचने का काम करता था दिन में सब्जी बेचता था और रात में लोगों के घरों में लूट की घटना को अंजाम देता था और घटना के बाद आरोपी साक्ष्यों को मिटाने के लिए घरों में आग लगा देता था यह बात पत्रकारों से चर्चा के दौरान खंडवा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने कही उन्होंने कहा कि वसीम पिता रहीम बीड़ी 30 वर्ष शहर शहर सहित ग्रामीण अंचलों के थानों में 20 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है और 20 से अधिक केस दर्ज है और 1 दर्जन से अधिक मामले इसने अभी कबूल किए हैं आरोपी काफी शातिर है आखिर क्यों आग लगा देता था और क्यों बम का उपयोग करता था इसकी भी जांच की जा रही है एन एस के तहत इसे अन्य जिले में शिफ्ट किया जाएगा और आरोपी पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है आरोपी का सहयोगी राशिद कबाड़ी से माल जप्त किया गया है लगभग ₹200000 से अधिक का आरोपी सब्जी बेचने का कार्य करता था और कई घटनाओं को इसने रेकी करके कालोनियों में जाकर दिन में घरों को देखता था और रात में घटना को अंजाम देता था मूवी रोड पुलिस ने काफी मेहनत करके इस आरोपी को पकड़ा है।

पूर्व की घटना पर नजर डाले तो
दो मकानों में चोरी के बाद उन्हें आग के हवाले करने वाले बदमाशों को सुराग आखिर पुलिस को मिल ही गया । इस मामले ने पुलिस को उलझा रखा था ।मोघट थाना पिछले कुछ समय से लूट, चेन स्नेचिंग और चोरी के मामलों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। थाना क्षेत्र में बदमाश एक तरह से खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आजाद नगर और गायत्री कॉलोनी में दो मकानों में चोरी के बाद आग लगाने की घटना को मंगलवार दो दिन हो गए हैं। इन दो दिनों में पुलिस को जांच में एक भी सुराग नहीं मिला था लेकिन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन कर इस मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी मोहनसिंह सिंगोरे व उनके अधीनस्थ पुलिस अधिकारी मामले में जांच में बड़ी कामयाबी मिली । लेकिन पुलिस अधीक्षक महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज चोर सलाखों के पीछे हैं।आरोपी ने घरों से जो माल चोरी किया था वह बरामद हुआ है इस प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक और विभिन्न थानों के प्रभारी उपस्थित थे


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News