संस्कृति और संस्कार के खिलाफ है शिशुओं का परित्याग : ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। खंडवा (Khandwa) जिले में आज किलकारी शिशु ग्रह का शुभारंभ स्थानीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल (MP Dnyaneshwar Patil) ने किया, उन्होंने इस मौके पर कहा बच्चे के लिए भगवान के बाद मां बाप ही उसके पालन हार होते हैं। उनका दर्जा भी ईश्वर के समकक्ष माना गया है, पर विपरीत परिस्थितियों में या नादानी करने के कारण कई लोग नवजात शिशुओं को यहां वहां जहां जगह मिली वहीं फेंक देते हैं जिससे कई बार उनकी मृत्यु हो जाती है यह हमारा संस्कृति और संस्कार के खिलाफ है।

यह भी पढ़े…तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा है Moto G22, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”