खंडवा : साइबर सेल ने ढूंढ निकाले चोरी व खोए हुए दर्जनों मोबाइल हुए बरामद

Amit Sengar
Published on -

खंडवा,सुशील विधाणी। साइबर जागरूकता सप्ताह के तहत साइबर सैल पुलिस ने खंडवा जिले में गुम हुए मोबाइलों को बरामद किया है। करीब 101 मोबाइल पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने वारिसों को सौंपे हैं। जिले के पंधाना, धनगांव, पदम नगर, सिटी कोतवाली, जावर, खालवा, हरसूद, शेगांव माखन, मोघट थाना, के लोगों ने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए साइबर सैल ने जांच शुरू की और जिसके बाद दर्जनों मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद किए गए मोबाइलों में से 101 मोबाइल उनके वारिसों को सौंपे गए हैं जबकि शेष मोबाइलों के वारिसों की पहचान की जा रही है। इसके बाद शेष मोबाइल भी सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े…समृद्ध विचारक होती है यह 5 राशियां, निर्णय लेने से पहले करती है गहन चिंतन, जाने आप हैं इनमें शामिल

खंडवा : साइबर सेल ने ढूंढ निकाले चोरी व खोए हुए दर्जनों मोबाइल हुए बरामद

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर सैल पुलिस ने मोबाइल ढूंढने में सफलता हासिल की है। आज मालिकों को मोबाइल सौंपे गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग मोबाइलों का पूरा ध्यान रखें। गुम मोबाइल अगर किसी अपराधी को मिल जाता है तो वह इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है, इसलिए लोग तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं ताकि पुलिस टीमें गुम हुए मोबाइल को शीघ्र ट्रेस करें।मोबाइल कुल कीमत 13,21,747 रुपए के जप्त किया। मोबाइल खोजे जाने पर पुलिस अधीक्षक खंडवा विवेक सिंह द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम की प्रशंसा की गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News