अब कोई गांधी बनना नहीं चाहता- वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

खंडवा।सुशील विधानी।

जो भारत के टुकड़े करने की कोशिश करेगा उसके टुकड़े कर देंगे।  इतिहास पूरा पढ़ाया नहीं गया है।  बहुत कुछ छुपाया गया है।  अगर पूरा पढ़ाया जाता है तो वे भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने की हिम्मत नहीं करते।  जिस फ्रेम से देश को देखने की कोशिश की जा रही है, वह चश्मा उतार देता है।  यह चश्मा बापू के साथ चला गया।  अब इस देश में कोई गांधी बनना नहीं चाहता है।  गुरुवार को यह बात तिहरे हत्याकांड की बरसी पर प्रखर पत्रकार वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने संबोधन में काही।  बड़ाबम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देशद्रोहियों को ललकारा।  जम्मू – श कश्मीर, अयोध्या और जेएनयू के मुददे ब पर भी उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी।  उन्होंने अपने संबोधन से युवाओं को देशभक्ति का जज्बा जगाया।  रात में।  लगभग आठ बजे बड़ाबम चौराहे पर।  आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच के संरक्षक अशोक पालीवाल ने शहीद अट्स युवा सीताराम यादव, बैंककर्मी रवि शंकर पारे और अधिवक्ता संजय पाल के परिजनों का सम्मान किया गया शहीदों के परिजनों का सम्मान होने के बाद प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने जन समुदाय को संबोधित किया बड़ा बम चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम के बाद कैंडल मार्च निकाला जाने को लेकर पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News