Khandwa News : आदिवासी-मुस्लिम के बीच मामूली बात पर हुआ विवाद, मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -
bhopal

Khandwa News : खंडवा जिले के पंधाना के टेमीखुर्द गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के मामला गर्मा गया। आदिवासी और मुस्लिम समाज के युवकों के बीच मामूली बात पर हुआ विवाद मारपीट पर उतर आया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए। दोनो पक्षों से घायल युवकों को खंडवा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

यह है मामला

जिला अस्पताल में भर्ती घायल राम बारे ने बताया गांव के ही आधा दर्जन से अधिक युवक आए और कुल्हाड़ी व तलवार से हमला कर दिया। हमले में विशाल गोलकर के सिर में गहरी चोटें आई। वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया की करीब तीन महीने पूर्व MSG पर अनीश से गांव के ही युवक से गाली गलौज का विवाद हुआ था। लेकिन आज अनीश के भाई अरबाज को कुछ लोगो ने रुक कर उसके साथ मारपीट की।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकयत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पूरे गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल गांव में शांति है।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News