टीआई के सिर से उतारा इश्क का भूत, पीड़िता ने किया ऐसा काम, जानें

पति-पत्नी के बीच समझौता हो गया और वे साथ रहने लगे। लेकिन टीआई ने पीछा नहीं छोड़ा। टीआई कोरी के दुराचरण को लेकर पहले भी शिकायतें हुई हैं।

Amit Sengar
Published on -
ti amit kori

Khandwa News : प्रेम में लोग अक्सर किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। फिर उन्हें न किसी की शर्म होती है और ना हीं किसी का भय। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया है। जहां टीआई ने महिला को एक तरफा प्यार किया वहीं पीड़ित महिला ने पीछा छुड़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक की शरण लेनी पड़ी। पीड़िता मंगलवार को जनसुनवाई में एसपी मनोज राय से मिली और फिर उन्हें सारे सबूत पेश किए। साथ ही आरोप लगाया कि, टीआई छेड़छाड़ करते हैं। सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग (पीछा) कर रहे हैं। जिसका विरोध किया तो वह घर से उठा ले जाने की धमकी देने लगे। एसपी ने पीड़िता की शिकायत पर टीआई कोरी को निलंबित कर विभागीय जांच एएसपी को सौंपी है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 26 वर्षीय पीड़िता महिला अपने पति और मां के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। जहाँ उन्होंने हरसूद टीआई अमित कोरी की शिकायत की। जिसमें पीड़िता ने एसपी राय के सामने सबूत पेश किए। जिन्हें देख एसपी ने तत्काल टीआई अमित कोरी को फोन लगाकर जमकर फटकार भी लगाई। एसपी ने उन्हें थाने से निलंबित करने के साथ विभागीय जांच के निर्देश भी दिए। साथ ही टीआई कोरी को एसपी ऑफिस हाजिर होने का आदेश दिया गया है। पीड़िता का आरोप है कि टीआई सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग (पीछा) करते थे। वह बार-बार मैसेज करते थे। फेसबुक पर ब्लॉक किया तो इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे। दोनों प्लेटफार्म पर ब्लॉक किया तो वह घर के चक्कर लगाने लगे। एक दिन तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। दांतों से काटने के बाद हाथ छोड़ा। तब जाकर मैंने भागकर अपनी लाज बचाई।

पीड़िता ने टीआई पर लगाए यह आरोप

टीआई के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया है। पीड़िता की मां ने बताया बेटी की शादी हुई थी। पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो दोनों थाने पहुंचे। तब मेरी बेटी पर टीआई की नजर पड़ी थी। मोबाइल नंबर ले लिया। फिर मैसेज कर इमोशनल ब्लैकमेल करने लगे। टीआई बोलते थे कि पति को छोड़ मेरे साथ रहो। मैं इंदौर में एक फ्लैट दूंगा। लेकिन पति-पत्नी के बीच समझौता हो गया और वे साथ रहने लगे। लेकिन टीआई ने पीछा नहीं छोड़ा। टीआई कोरी के दुराचरण को लेकर पहले भी शिकायतें हुई हैं।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News