खंडवा, सुशील विधाणी। लायंस क्लब खंडवा (Lions Club Khandwa) प्रगतिशील विकलांग कल्याण सेवा समिति व श्री बालाजी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मध्य प्रदेश दिव्यांग व्हीलचेयर टूर्नामेंट (Divyang Wheelchair Tournament) एवं दिव्यांग स्टैंडिंग क्रिकेट टूर्नामेंट (Divyang Standing Cricket Tournament) का तीन दिवसीय आयोजन खंडवा के जिमखाना मैदान (jimakhana maidan) पर 1 मार्च से 3 मार्च तक संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में खंडवा की टीम विजेता रही। वहीं छतरपुर व्हीलचेयर क्रिकेट (Chhatarpur Wheelchair Cricket) की टीम उपविजेता रही। दिव्यांग स्टैंडिंग क्रिकेट टूर्नामेंट में खंडवा की टीम विजेता रही एवं खंडवा के कप्तान रवि शुक्ला के नेतृत्व वाली खंडवा टीम विजेता रही एवं ग्वालियर दिव्यांग स्टैंडिंग क्रिकेट टीम उप विजेता रही। इंदौर व्हीलचेयर टीम (Indore Wheelchair Team) एवं इंदौर स्टैंडिंग टीम (Indore Standing Team) तृतीय स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें…..Shivraj Cabinet: कैबिनेट बैठक में लिया था यह बड़ा फैसला, 5 महिने बाद जारी हुआ आदेश
इस प्रतियोगिता में उमेश छतरपुर एवं अर्जुन अहिरवार ग्वालियर को बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज, राहुल छतरपुर को बेस्ट बैट्समैन, अजय यादव खंडवा मैन ऑफ द सीरीज रहे। लायंस क्लब खंडवा द्वारा मध्य प्रदेश व्हीलचेयर दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट एवं मध्य प्रदेश दिव्यांग स्टैंडिंग क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथक-प्रथक पुरस्कार दिए गए। सभी 100 से अधिक भाग लेने वाले प्रतियोगियों को लायंस क्लब खंडवा द्वारा सर्टिफिकेट, मेडल, प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विवेक दीक्षित, जितेंद्र रायकवार, सौरभ पंडित, सिद्धार्थ तोमर को अंपायरिंग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिमखाना के डीएस तोमर, सदानंद यादव को अच्छी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। स्कोरर के रूप में निखिल वर्मा एवं कमेंट्री के लिए गंगादास आजाद सागर, अमजद खान मंसूरी राघवगढ़ को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें…..Bollywood News: “जालिमा” जैसे सुपरहिट गानों की सिंगर हर्षदीप ने दिया बेटे को जन्म
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुभा जैन सामाजिक न्याय विभाग, ललित चावला खरगोन अध्यक्ष प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति मध्यप्रदेश, माया ताई राठौर अध्यक्ष प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति महिला इकाई, भारत झंवर केशव सेवा धाम, मानसेवी सचिव राजेश राठौड़ उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ने कहा कि लायंस क्लब खंडवा ने दिव्यांग साथियों के लिए जो आयोजन किया गया है। वह अत्यंत ही सराहनीय है। लायंस क्लब के साथी दिव्यांग सेवा में ऐसे ही आगे रहे और खंडवा में इस तरह के आयोजन करवाते रहें। प्रशासन से जो भी सहयोग होगा वह हम करेंगे। ललित चावला ने कहा कि हमारे खंडवा टीम के रवि शुक्ला, राधेश्याम पवार ने लायंस क्लब खंडवा के साथ मिलकर बहुत सुंदर तरीके से टूर्नामेंट का आयोजन किया है। हम आगे इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर (National level) के आयोजन भी करेंगे। माया ताई राठौर ने अच्छे आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हम पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी प्रतियोगिता में शामिल करेंगे और दिव्यांग बालिकाओं के भी विभिन्न आयोजन करवाएंगे। प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी ऐसे आयोजन करवाएंगे। 3 दिनों तक हुए आयोजनों में शहर में प्रथम बार दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन में दिव्यांगों का प्रदर्शन देखने को मिला। लायंस क्लब खंडवा द्वारा पूर्व में दृष्टिबाधित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया था। टूर्नामेंट में संयोजक रवि शुक्ला, राधेश्याम पवार, लायंस के प्रमोद पुरी, प्रशांत रामस्नेही, रितेश कपूर, रितेश गोयल, आशा उपाध्याय, भावना महोदय, रीता मौर्य, कल्पना दुबे, नारायण बाहेती, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, गांधी प्रसाद गदले, इकबाल शंकर गुलाटी, राजीव शर्मा, महेश पटेल, सुनील जैन, हर्षा ठाकुर, रेखा रामस्नेही, मधुबाला शेलार, अनीता सिंह चौहान का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन नारायण बाहेती ने किया एवं आभार सचिव प्रशांत रामसनेही ने व्यक्त किया ।