Khandwa News : अस्पताल में लगी भीषण आग, आसमान में उठे काले धुएं के गुब्बारे, कोई हताहत नहीं

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, फिलहाल स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।

khandwa news

Khandwa News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ जावर के उप स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार सुबह तड़के भीषण आग लग गई है। इससे पूरा अस्पताल में धुआं-धुआं हो गया। अस्पताल में मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इस आगजनी के हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 5 से 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जैसे ही अस्पताल में आग लगी चारों तरफ अफरा-तफरा मच गई। समय रहते आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी।

दरअसल, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, फिलहाल स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।

खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News