Khandwa Thief Arrested News : खंडवा पुलिस को बाइक चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है जहाँ पुलिस ने सात शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो बाइक का शौक पूरा करने के लिए शहर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मोघट थाना पुलिस ने इनके पास 8 महंगी मोटरसाइकिल एक मोबाइल जप्त किया है । पुलिस के अनुसार इनमें दो नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कुछ कॉलेज और कुछ आठवीं कक्षा के पढ़ने वाले छात्र भी शामिल है ।
पुलिस पूछताछ में सातों आरोपियों ने बताया कि अपने महंगे शौक गाड़ी के पूरा करने के लिए यह गाड़ियों की चोरी की घटना को अंजाम देते थे। कुल सात मोटरसाइकिल और एक मोबाइल इन सभी की कीमत करीब सात लाख रूपए बताई जा रही है जो की पुलिस ने इनके पास से बरामद की है।
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने खुलासा करते हुए बताया कि यह शहर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें मिल रही थी इसके बाद सीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी जिसमें पुलिस को सातों आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली आरोपियों के पास से सात मोटरसाइकिल एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। बरामद किए गए माल की कीमत करीब 7 लाख रूपए है। आरोपियों द्वारा किन-किन जगहों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी शुभम उर्फ सोनू पिता केशरसिंह अलावा (18) निवासी बिजौरा थाना जावर, राहुल पिता करमसिंह जमरे (18), निहालसिंग पिता इबला जमरा (18), जगदीश पिता मुकामसिंह जमरे (21), अरुण पिता मांगीलाल जमरे (20) सभी निवासी सालई थाना धनगांव एवं दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट