Khandwa News : डीएफओ का वीडियो वायरल, वोट पाने के लिए पट्टे की राजनीति करते है नेता

Amit Sengar
Published on -

खंडवा, सुशील विधाणी। खंडवा डीएफओ अनिल कुमार शुक्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें डीएफओ जंगल की कटाई का जिम्मेदार मुख्यमंत्री और वनमंत्री को बताते नजर आ रहे हैं। डीएफओ कार्यालय में गुड़ी वनपरिक्षेत्र के कुछ लोग जंगल में अतिक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने डीएफओ से चर्चा का वीडियो चोरी-छिपे बना लिया। इसमें डीएफओ लोगों से चर्चा के दौरान कहते नजर आ रहे है कि बीस साल से जंगल कट रहा है। सरकार ने फिर कर दिया कि हम पट्टे देंगे। जबकि पट्टा तो दिया नहीं जा सकता है। जब नेता लोग नहीं मानते तो क्या कर लेंगे। एक बार तय हो जाए कि पट्टे नहीं देंगे जंगल की कटाई बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़े…संघ प्रमुख के साथ हैदराबाद में शिवराज, स्टैचू ऑफ इक्वलिटी के किए दर्शन

इस पूरे मामले में डीएफओ का कहना है कि वीडियो को कांटछांट करके बनाया गया है। विदित हो कि गुड़ी वनपरिक्षेत्र के सीताबेड़ी में वन विभाग के काफिले पर मंगलवार को अतिक्रमणकारियों ने गोफनों से हमला कर दिया था। इस हमले में वन विभाग के वाहनों के कांट टूटे थे। हालांकि जवाब में वन विभाग की टीम ने हवाई फायर किए थे। गुढ़ी वनपरिक्षेत्र के सांताबदी में बन रही बन चौकी को चार से पांच बार अतिक्रमणकारी क्षति पहुंचा चुके हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News