कुपोषण मुक्त इंदौर संभाग में खंडवा का अच्छा प्रदर्शन

खंडवा। सुशील विधानि।

खंडवा सुशील विधानी। आदिवासी विकासखंड खालवा क्षेत्र में दशकों से चल रहे कुपोषण पर शुरूआती विजय की अच्छी खबर आई है। अति संवेदनशील खालवा ब्लाक अति कम वजन के बच्चों में भी श्रेणी परिवर्तन अच्छा पाया गया। पिछले साल जुलाई में कुपोषित बच्चों की मृत्यु दर लगभग नहीं के बराबर रही। इंदौर संभाग को कुपोषण मुक्त बनाने में खालवा पर विशेष ध्यान देने से 85 प्रतिशत सफलता मिली। टारगेट सौ प्रतिशत करने के लिए हर बच्चे की प्रोफाइल बनाकर निगरानी ही नहीं रखी जा रही है,बल्कि श्रेणी परिवर्तन के लिए योजनाओं के मार्फत काम भी किया जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News