खंडवा।
लोकमान्य तिलक से गोरखपुर जाने वाली 11055 गोदान एक्सप्रेस में रेल यात्री को चाकू मारकर लूट की घटना से रेल्वे पुलिस में हड़कंप मच गया | खंडवा स्टेशन के पास आउटर पर रुकी ट्रेन में चढ़े छह बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया | खंडवा स्टेशन पर स्टॉप नहीं होने के बाद भी ट्रेन आउटर पर रुकी थी | आरोपियों ने रेल यात्री के दोनों हाथो पर चाकू मारकर उसके पास रखे आठ हजार रूपये लूटकर फरार हो गए | सुचना मिलने पर घायल हए यात्रियों को हरदा स्टेशन पर उतारा गया | घायलों को इलाज के लिए जिला अस्प्ताल भेजा गया | इतनी गंभीर घटना को दबाने के लिए जीआरपी पुलिस ने लूट के मामले को यात्रियों के बीच हुई मारपीट का मामला बताया |
खंडवा स्टेशन के आगे आउटर पर अँधेरे में ट्रेन रुकी | उसी दौरान ट्रेन में चढ़े छह बदमाशों ने ट्रेन में बैठे यात्रियों को धमकाना शुरू किया | इन लोगों ने यात्रियों से मारपीट और लूटपाट शुरू कर दी. घायल यात्रियों को उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया |
वही इस पुरे मामले पर हरदा जीआरपी पुलिस चौकी के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा घटना पर लीपापोती करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है | जीआरपी पुलिस ने गंभीर घटना को यात्रियों के बिच आपस की मारपीट बताया | हरदा जीआरपी चौकी प्रभारी केएम रिछारिया ने बताया की यह घटना यात्रियों के बिच आपस में हुई मारपीट का नतीजा | मारपीट के दौरान खिड़की दरवाजो पर लात घूंसे चलने से चोट आयी है | उन्होंने बताया की भुसावल स्टेशन के बाद से ही यात्री आपस में बैठने की बात पर विवाद हुआ था | हरदा स्टेशन मास्टर के पास आयी सुचना पर दो यात्रियों को उतरा गया | डॉक्टर की मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कार्रवाई की जावेगी |