Khandwa News: सिमी सदस्य रकीब को कोलकाता STF ने किया खंडवा से गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर…

Khargone news

Khandwa News : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक युवक को आतंकी संगठन से संबंध होने के कारण कोलकाता STF पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से STF ने एक मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और भी कुछ जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। बता दें कोलकाता पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था, उसी मामले में खंडवा के अब्दुल रकीब को भी आरोपी बनाया था। इस लिए एसटीएफ की टीम ने खंडवा आकर उसकी गिरफ्तारी की है।

पश्चिम बंगाल से है कनेक्शन

दरअसल, रकीब का पश्चिम बंगाल से कनेक्शन मिला है। सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियां को अंजाम दिया जा रहा था जो देश हित में नहीं है इसीलिए जब एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल के सोशल मीडिया के ग्रुप की छानबीन की तो उसमें खंडवा के रकीब के जुड़े होने की बात सामने आई। उसके बाद टीम बंगाल से रकीब को पकड़ने के लिए शहर आई थी। सोमवार को शहर के खानशाहवली में रहने वाले सिमी के सदस्य अब्दुल रकीब को कोलकाता (स्पेशल टॉस्क फोर्स) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।