10 लाख निराश्रित गौवंश को संधारण और संवर्धन करना मुख्य लक्ष्य: लखन सिंह यादव

खंडवा (सुशील विधानी।)। मध्य प्रदेश में सडक़ों पर घूमने वाले मवेशियों से परेशान सरकार अब जल्द ही ऐसा प्रस्ताव ला रही है, जिसके तहत सूबे में अब कोई भी गाय को गोद ले सकेगा। पशुपालन मंत्रालय ने ये प्रस्ताव तैयार किया है। दरअसल, कमलनाथ सरकार ने प्रोजेक्ट गोशाला के तहत पहले चरण में 1,000 गौशाला दिसंबर में पूर्ण हो जाएगा, जिसमें कुछ गौशालाओं का लोकार्पण भी हो चुका है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौ माता की संरक्षण के लिए अनेकों गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। 3000 अन्य गौशालाओं का निर्माण आगे का लक्ष्य लेकर किया जा रहा है और 10 लाख निराश्रित गायों को संधारण और संवर्धन करके इसको पूर्ण किया जा रहा है। जिसमें सडक़ों पर घूमने वाले लावारिस मवेशियों को रखा जाएगा। यह बातें पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने सोमवार को खंडवा पहुंचने पर सर्किट हाउस में चर्चा के दौरान कहीं। वहीं उन्होंने कहा कि ओमकारेश्वर डेम और इंदिरा सागर डैम के जितने भी मछुआरे हैं, उनको उनका हक मिलेगा। इसी को लेकर आज इंदिरा सागर डैम में बैठक लेने आया हूं। मछुआरों के लिए, उनके परिवार के लिए, उनके बेटे बेटियों के लिए अच्छे से अच्छा जो हो सकता है, वह किया जाएगा। क्योंकि कमलनाथ सरकार गरीबों की सरकार है। हरसूद क्षेत्र में जो बचे हुए वंचित लोग हैं, उनको भी मुख्यधारा से जुड़ेंगे, उनको भी रोजगार देंगे। कमलनाथ सरकार का वचन ही हर बेरोजगार के हाथ में रोजगार देना और सोसाइटी के माध्यम से मछुआरों के जीवन को अच्छे से अच्छा करना यही हमारा लक्ष्य होगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News