मां को देखते ही लिपटकर रोई मिट्ठू, खोने के बाद थी बाल कल्याण समिति के संरक्षण में

सुशील विधानी/खंडवा। आखिरकार 8 साल की मट्ठू उसकी माँ को सौंप दी गई। माँ को देखते ही बच्ची उनसे लिपटकर रो पड़ी। इससे पहले का घटनाक्रम देखें तो मिट्टू के साथ दुखद वाकया हुआ। बाल कल्याण समिति के कुछ सदस्यों ने बेटी को दो दिन माँ से नहीं मिलने दिया गया। कलेक्टर,एडीएम और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जैन के हस्तक्षेप के बाद ये का निर्णय लिया गया।

आपको बता दें कि 13 फरवरी को आठ वर्षीय मिट्ठू उर्फ पायल जिला अस्पताल के सांई मंदिर के पास अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी। दो घंटे ढूंढने के बाद पायल की मां कालीबाई और पिता राधेश्याम मोहे ने तत्काल मोघट थाने पहुंचकर अपनी बच्ची के गुम होने की सूचना दर्ज कराई। मोघट थाने में ही उन्हें जानकारी मिली कि बच्ची को चाइल्ड लाईन के सदस्य ले गए हैं। माता-पिता तुरंत चाइल्ड लाइन कार्यालय पहुंचे और अपनी बच्ची को देने का अनुरोध किया। कार्यालय के सदस्यों ने कहा कि यह बच्ची आपको बाल कल्याण समिति द्वारा ही प्राप्त हो सकेगी। पायल के माता-पिता दूसरे दिन जनपद कार्यालय पहुंचे और समिति की सदस्य शिल्पी राय से अपनी बच्ची को सौंपने का अनुरोध किया। इस पर शिल्पी राय ने बच्ची और मां के आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य शासकीय पहचान दस्तावेजों की मांग की। इस पर पायल की मां कालीबाई ने कहा कि हम बंजारे लोग है और इधर-उधर एक गांव से दूसरे गांव भटकते रहते हैं अत: हमारे पास कोई भी शासकीय दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। शिल्पी राय ने उन्हें कहा कि मंगलवार को समिति के सदस्यों की बैठक होगी तभी आपकी बच्ची को सौंपने का निर्णय हो पाएगा। इस पर मां-बाप ने कहा कि हम मंगलवार सरपंच और सचिव को ले आएंगे, लेकिन वन स्टाप सेंटर में रह रही हमारी बच्ची से हमारी मुलाकात करवा दें। लेकिन सदस्य शिल्पी राय ने मुलाकात करवाने से मना कर दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News