Omkareshwar News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय ओंकारेश्वर दौरे पर थे। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सीएम से मुलाकात कर विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। सांसद ने मुख्यमंत्री से यहां संस्कृत महाविद्यालय खोलने का अनुरोध किया है। जिसको लेकर सीएम ने गुरुकुल संस्थान का बहुत जल्द निर्माण होने का आश्वासन दिया।
किसानों की समस्या का निराकरण
साथ ही, सांसद ने क्षेत्र के किसानों की समस्या से भी रुबरु करवाया। उन्होंने बताया कि नहरों का विकास एवं उनका मेंटेनेंस जरूरी है क्योंकि हर साल नहरों में गाद जमा होती है, जिसकी साफ-सफाई हो जाने पर उन्हें पुनः सुदृढ़ बनाने के लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होती है। किसानों की मांगों को लेकर लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनकी समस्याओं का जल्द-से-जल्द निराकरण किया जाए।
सांसद ने किया ये आग्रह
साथ ही, सांसद पाटिल ने मुख्यमंत्री से एक विशेष आग्रह करते हुए ओंकारेश्वर पर्वत और सिध्वरकूट के बीच एक पुल निर्माण कराने के लिए पत्र दिया, जिसमें बताया कि इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी और सालभर चलने वाले त्योहारों पर दर्शनार्थियों के आवागमन को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने में स्थानीय प्रशासन को भी सहयोग मिलेगा।
ये लोग रहे मौजूद
इस इस दौरान विधायक नारायण पटेल, सांसद समन्वय जितेन सुराणा, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे, भाजपा नेता विजय सिंह तोमर, बृजेश यादव, दीपक पटेल मंडल, अध्यक्ष जगदीश शंकरिया समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट