खंडवा,सुशील विधानी
खंडवा नगर निगम द्वारा शनिवार को बस स्टैंड क्षेत्र से फल व्यवसायियों की दुकानें हटाई गई। इस कार्रवाई के बाद फल व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा गया लेकिन कलेक्टर का आदेश होने के कारण नगर निगम के अधिकारी जेसीबी सहित वाहन और कर्मचारी लेकर फल व्यवसायियों के पास पहुंच गए। नगर निगम उपायुक्त दिनेश मिश्रा ने बताया कि फल व्यवसायी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, मेन रोड पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी इसीलिए कलेक्टर के आदेश पर दुकाने हटाई गई।
नगर निगम के कर्मचारी का कहना है कि फल का व्यवसाय करने के लिए उन्हें ठेले पर अपना व्यापार करना होगा। वहीं इसे लेकर व्यापारियों ने काफी आक्रोश है, उन्होंने कहा कि इससे पहले सिनेमा चौक पर फल व्यापार का काम करते थे लेकिन वहां से नगर निगम ने पूरा व्यापार खत्म कर दिया। अब यहां व्यवसाय शुरू किया तो यहां से भी हटा दिया गया है। नगर निगम आज तक एक भी सक्सेस बाजार जोन नहीं बना पाई, वो केवल बेरोजगारी ही दे रही है। ठेले पर व्यापार करते हैं तो यातायात विभाग काम नहीं करने देता ऐसे में वो अब जाएं तो जाएं कहां।