खंडवा में क्लर्क युवती की हत्या का मामला, संदेही बॉयफ्रेंड पुणे से पुलिस हिरासत में

Published on -

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। खंडवा में क्लर्क युवती की हत्या के संदेह में पुलिस ने मृतिका रजनी के दोस्त को हिरासत मे लिया है, हिरासत में लिए गए कपिल शाह को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह रजनी को बहन मानता था और गलत जगह उसका रिश्ता तय होने से वह हताश था।हालांकि उसने रजनी की हत्या करने से इंकार किया है लेकिन पुलिस को आशंका है कि रजनी को कपिल ने ही मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले पुणे से खंडवा आया था, तब रजनी उसे रेलवे स्टेशन से घर लाई थी। रजनी ने शादी का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया। विवाद बढ़ने पर पीठ और पेट में चाकू घोंप दिए। पीएम रिपोर्ट में शरीर पर चाकू के वार के 27 निशान मिले हैं। रजनी की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसका शव घर में बनी पानी की टंकी में ही डाल दिया था।

यह भी पढ़े.. स्मैक तस्कर से हफ्ता वसूली के आरोपी ASI, हेड कांस्टेबल निलंबित

कपिल को हिरासत में लेने से पहले  पुलिस ने पूछताछ के लिए संदेही के पिता को भी बुरहानपुर से पुलिस थाने में बैठाया था। बुरहानपुर जिले की शिकारपुरा पुलिस उसे देर रात खंडवा लाई। उससे थाना शहर कोतवाली में लंबी पूछताछ चली।

गौरतलब है कि रजनी मासरे खंडवा नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारी थी। करीबन 6 महीने पहले ही उसका सीधी से खंडवा नगर निगम में ट्रांसफर हुआ था, बताया जा रहा है कि मंगलवार को रजनी की सगाई थी, रजनी पंधाना तहसील के गांव हेमगिर का रहने वाली था। खंडवा में रामनगर स्थित साईं मंदिर के पास किराए का मकान ले रखा था। साथ में दूर की रिश्तेदार राधिका रहती थी, जो कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। घटना के समय वह कोचिंग गई हुई थी। घर लौटी तो मकान पर ताला लटका हुआ था। इस बारे में परिवार वालों को बताकर वह अपने गांव दीपला चली गई।

 

यह भी पढ़े.. कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर बड़ा अपडेट, जल्द खाते में आएंगे 2.18 लाख!

रजनी का शव शनिवार को उसके किराये के मकान से बरामद हुआ था, शुक्रवार को जब रजनी की माँ ने उसे फोन लगाया तो रजनी ने फोन नहीं उठाया इसी से परेशान जब शनिवार को रजनी की माँ उसके खंडवा स्थित किराये के मकान में पहुंची तो दरवाजा बंद मिला जब पड़ोसियों और पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में खून मिला, वही किचन के नल से टपकते खून ने संदेह पैदा कर दिया, जब पुलिस ने घर में बनी टंकी में देखा तो रजनी का शव टंकी में पड़ा था, रजनी के शरीर पर चाकू के 27 घाव थे, उसे बुरी तरह मारा गया था।  बताया जा रहा है कि रजनी का बॉयफ्रेंड कपिल शाह पुणे में नौकरी करता है। वह मूल रूप से बुरहानपुर का रहने वाला है। दोनों का प्रेम-प्रसंग लंबे अरसे से है, जब रजनी ने नौकरी की शुरुआत बुरहानपुर नगर निगम से की थी। बताया जा रहा है कि रजनी अपने बॉयफ्रेंड कपिल से  शादी करना चाहती थी, लेकिन कपिल संभ्रान्त परिवार से ताल्लुक रखता है। वह रजनी से शादी नहीं करना चाहता था। फिलहाल रजनी की कही और सगाई हो रही थी, इसी से नाराज कपिल रजनी से मिलने खंडवा आया था।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News