Wed, Dec 31, 2025

हिंदू सीखें मुसलमानों से संस्कारों की कट्टरता और हो जाएं अनुशासित, मानें उन्हें अपना आदर्श : संस्कृति अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
हिंदू सीखें मुसलमानों से संस्कारों की कट्टरता और हो जाएं अनुशासित, मानें उन्हें अपना आदर्श : संस्कृति अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर

खंडवा,सुशील विधाणी। मध्यप्रदेश की कट्टर हिंदुत्व छवि वाली शिवराज सरकार की संस्कृति अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है दरअसल मंगलवार रात खंडवा प्रवास पर उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिमों को अपना आदर्श मानने की नसीहत दी है। साथ ही इस वायरल वीडियो में मंत्री उषा ठाकुर कहती दिख रही है कि बच्चों को धार्मिक संस्कार कट्टरता से देना यह माता-बहनों की जिम्मेदारी है… और यदि संस्कारों की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो।

यह भी पढ़े…मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान

आपको बता दें कि मंत्री मंगलवार को खंडवा जिले के दौरे पर थी । रात 10 बजे वह खंडवा विधानसभा के गांव रोहिणी में गो-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। यहां उन्होंने कहा- मुसलमानों को पांच बार नमाज पढ़ने के लिए कोई बुलाता है क्या? निमंत्रण देता है कि आप आ जाओ? जो समय तय है, उस समय मुसलमान टोपी रख लेंगे। चाहे अधिकारी, व्यापारी क्यूं न हो, दुनिया के सारे काम छोड़कर नमाज में शामिल होगा।

यह भी पढ़े…MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, आयोग ने स्थगित की परीक्षाएं, सूचना जारी

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री उषा ठाकुर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, कट्टरता जोड़कर इसे गलत सन्दर्भ में ले जा रहे हैं, जबकि ये मुसलमानों का अनुशासन हैं। मैं इतना कहना चाह रही हूं कि उनसे प्रेरणा पाकर हर मत पंथ के लोग अनुशासित हो जाएं। दरअसल उषा ठाकुर खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री है और दो दिनी प्रवास पर है बीती रात जब एक कार्यक्रम में पहुंची तो उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए यह बात कही जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।