हिंदू सीखें मुसलमानों से संस्कारों की कट्टरता और हो जाएं अनुशासित, मानें उन्हें अपना आदर्श : संस्कृति अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर

खंडवा,सुशील विधाणी। मध्यप्रदेश की कट्टर हिंदुत्व छवि वाली शिवराज सरकार की संस्कृति अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है दरअसल मंगलवार रात खंडवा प्रवास पर उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिमों को अपना आदर्श मानने की नसीहत दी है। साथ ही इस वायरल वीडियो में मंत्री उषा ठाकुर कहती दिख रही है कि बच्चों को धार्मिक संस्कार कट्टरता से देना यह माता-बहनों की जिम्मेदारी है… और यदि संस्कारों की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो।

यह भी पढ़े…मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”