Mon, Dec 29, 2025

ऑनलाइन क्लास में चला अश्लील वीडियो, अभिभावकों ने की कार्रवाई की मांग

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
ऑनलाइन क्लास में चला अश्लील वीडियो, अभिभावकों ने की कार्रवाई की मांग

खंडवा,डेस्क रिपोर्ट। हरसूद नगर कालोनी में एक अंग्रेजी माध्यम निजी स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान गूगल मीट ऐप पर अश्लील फ़िल्म चलने का मामला सामने आया है। हालांकि घटना 3 दिन पुरानी है, जिसके बाद अभिभावकों ने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर इस पर आपत्ति जताते स्कूल प्रबंधन से कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने जब इस मामले में कार्यवाही नही की तो अभिभावक गुरुवार को एस डी एम के पास शिकायत लेकर पहुँचे जिसके बाद एस डी एम ने तहसीलदार नितिन चौहान को मामलें की जांच का जिम्मा सौंपा।

एक बार फिर युवाओं ने लहराया मध्यप्रदेश का परचम, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित

दरअसल यह ऑनलाइन क्लास गूगल मीट एप के द्वारा चलाई जा रही थी, जिसमें किसी के द्वारा शेयर चेट ऑप्शन में जाकर अश्लील वीडियो चलाया गया, जो सभी के पास ऑनलाइन क्लास में प्रसारित हुआ, लेकिन क्लास में आईडी बच्चों की बनाये अन्य नामों से होने के कारण स्पष्ट नही हो सका कि वीडियो किस बच्चे ने शेयर किया। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर भी कार्यवाही की मांग की है। अभिभावकों का आरोप है की इतने गंभीर मामलें में स्कूल प्रबंधन ने 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की है, इसलिए अब स्कूल प्रबंधन पर भी कार्यवाही की जाए।