मोदी ने जो नुकसान पहुंचाया उसकी भरपाई करेगी न्याय योजना: राहुल गांधी

rahul-gandhi-in-khandwa

खंडवा | सुशील विधानी| मध्य प्रदेश में अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है, जिसके मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है|  मंगलवार को खडवा संसदीय क्षेत्र में घमासान के बीच भाजपा की तीन नेताओं व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा खंडवा में हुई। चुनााव प्रचार समाप्ति के नजदीक खडे होते जाने से राजनेताओं की जुबानी जंग भी तीखी और और तीखी होती जा रही है। भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के पक्ष  पीएम रविवार को छैगांव माखन मे रैली कर जा चुके है तो कांग्रस प्रत्यााशी अरूण यादव के पक्ष में मंगलवार  को  राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने खडवा मे सभा की और मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी पार्टी पर जमकर हमले बोले और इमोशनल कार्ड भी खेला| 

 उन्होने अपने भाषण में पूरी तरह नरेंद्र मोदी को निशोन पर रखा।  किसानों की हालत, नोटबंदी, ओैर जीएसटी पर बोलते हुये कहा  भारत की ताकत और इसकी अर्थव्यवस्था को मोदी ने बर्बाद कर दिया। उन्होंने आगे कहा, नरेंद्र मोदी ने जो पिछले पांच साल में नुकसान पहुंचाया है, न्याय योजना से उस नुकसान की भरपाई होगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बेरोजगारी की स्थिति ४५ साल में सबसे भयावह है और दावा किया कि कांग्रेस की न्याय योजना से पांच करो़ड परिवारों को साल में ७२ हजार रुपए की आय सुनिश्चित की जाएगी तथा उसके साथ ही युवाओं को रोजगार और लघु एवं मध्यम स्तर के कारोबारियों के कारोबार में लोगों की क्रय शक्ति ब़ढाकर सुधार लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में मोदी सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर रहे हैं लेकिन गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस करेगी। राहुल ने अपने भाषण में जीएसटी का विरोध करते हुए कहा, जीएसटी लागू करने से पहले हमने मोदी जी को मना किया लेकिन उन्होंने नहीं माना। इसी तरह नोटबंदी के बारे में किसी से नहीं पूछा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News