आरटीआई कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कई बड़े नाम

-RTI-worker-suicide-in-khandwa--many-big-names-in-suicide-note

खंडवा| सुशील विधानी|  भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर करने वाले खंडवा के आरटीआई कार्यकर्ता जगन्नाथ माने ने आज सुबह 7:00 जहर पीकर मौत को गले लगा लिया । जहर पीने के पश्चात परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए उनके  छोटे भाई अंबादास पुत्र पड़ोसियों द्वारा हॉस्पिटल लाया गया जहां कुछ देर के बाद  उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । जगन्नाथ माने ने कई मामलों का खुलासा किया था एवं लगातार भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे थे । वहीं  पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया। इस सुसाइड नोट में माने ने पूर्व मंत्री सहित पूर्व कलेक्टर और कई लोगों से प्रताडि़त होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। 

आत्महत्या करने वाले जगन्नाथ माने ने अपने पांच पेज के सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, तत्कालीन कलेक्टर अभिषेक सहित शहर के कई रसूखदार लोगों के नाम लिखकर अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में माने ने एक बीमा कंपनी के प्रबंधक और महिला कर्मचारी पर प्रताडऩा के आरोप लगाए है। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि उक्त महिला मुझसे से २० लाख उधार ले चुकी है। इसके बाद भी मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है। इधर, मामले में जब्त हुए सुसाइड नोट की हेडराइटिंग की जांच पुलिस करा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News