खण्डवा, सुशील विधानी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिक निगम खण्डवा की आयुक्त सविता प्रधान गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, मुख्यमंत्री के आज कालमुखी दौरे पर हेलिपैड पर फ़ायर ब्रिगेड की व्यवस्था ही नहीं हो सकी थी जो सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप ने देखा जा रही है।
शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खण्डवा लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में खण्डवा जिले के ग्राम कालमुखी आये थे जहाँ हेलिपैड पर अग्निशमन व्यवस्था के लिये नगर निगमायुक्त खण्डवा को निर्देशित किया गया था । इसके लिये आयोजकों द्वारा आवश्यक राशि भी निगम कोष में जमा करा दी गई थी बावजूद इसके वहाँ मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग तक फ़ायर ब्रिगेड की व्यवस्था नही हो सकी । यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही है । इसके लिये आज ही सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम ने कलेक्टर के आदेश पर निगमायुक्त को नोटिस जारी करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है । उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना जवाब देने को आदेशित किया गया है अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही के लिए चेतावनी दी है।