ट्रेनों में महिला यात्रियों से लूट करने वाला शातिर आरोपी पकड़ाया

खंडवा| सुशील विधानी| थाना जीआरपी खंडवा की गिरफत में महिला यात्रियों से रात के अंधेरे में लूट करने वाला शातिर पुलिस अधीक्षक ” रेल ” भोपाल हितेश चौधरी , उप पुलिस अधीक्षक “ रेल ” इटारसी अजय संगर के मार्गदर्शन में कोविड -19 महामारी कोरोना में लॉकडाउन के उपरांत अपराधों की रोकथाम , हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चैकिंग हेतु विशेष अभियान जा रहा है|

अभियान के दौरान दो जुलाई को सायबर सेल भोपाल से लूट के अप 050 60/20 धारा 392 भादवि में लूटे गये मोबाईल की सीडीआर प्राप्त होने पर मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से थाना प्रभारी आर 0 एस 0 महाजन के नेतृत्व में संदेहियों की तलाश हेतु तत्काल टीम गठित कर खिरकिया , हरदा रवाना की गई । बी पार्टी के माध्यम से संदेही की पहचान कर दिनांक 03.07.2020 को मोबाईल उपयोगकर्ता नाबालिक से एमआई रेडमी कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया , मुख्य आरोपी के संबंध में पूदताछ करते नाबालिक द्वारा उक्त मोबाईल आरोपी मोहित उर्फ वीरू पिता भारत बलाई उम्र 19 साल निवासी- किसान मोहल्ला बलाई वार्ड खिरकिया थाना खिरकिया जिला हरदा से खरीदना बताया गया , आरोपी मोहित को घेराबंदी कर किसान मोहल्ला बलाई वार्ड खिरकिया से गिरफतार किया जाकर मौके पर कार्यवाही की गई । मुख्य आरोपी मोहित उर्फ वीरू घटना के संबंध में पूछताछ करते उक्त मोबाईल घटना दिनांक 10.03.2020 को रात्रि में करीबन 12:30 से 12:45 बजे ट्रेन 13201 अप जनता एक्स कोच एस / 3 बर्थ 79 पर स्टेशन तलवडिया से ट्रेन निकलते समय महिला यात्री के हाथ से मोबाईल छीनकर चलती ट्रेन से लूट करना बताया गया । आरोपी को गिरफतार कर मेडिकल कराया जाकर माननीय न्यायालय खंडवा पेश किया गया । उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी आरएस महाजन , आर 307 शिवकुमार जाट , आर 418 सुरेश कुमार एंव आर 590 संदीप मीणा की सराहनीय भूमिका रही ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News