‘साथी हाथ बढ़ाना’ के तहत ग्रामवासी भी कर रहे शहर के जरूरतमंदों की सेवा

खंडवा। सुशील विधानी| पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है वहीं एक ओर खंडवा में आमआदमी के जीवन पर चिंता की लकीरें छाई हुई है। इस महामारी के चलते सबसे ज्यादा परेशानी ऐसे लोगों को हो रही है जो टक का कमा कर टक का खाते थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा यह आव्हान किया गया है कि इस विपदा के चलते कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे इसकी चिंता शासन-प्रशासन के साथ ही समाजसेवियों को भी करना है।

समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस महामारी के चलते लॉकडाउन में जरूरतमंदों को साथी हाथ बढ़ाना के तहत जहां जिला प्रशासन की मुखिया तन्वी सुन्द्रियाल ने जिला प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों तक भोजन की व्यवस्था की जा रही है | वहीं खंडवा की समाजसेवी संस्थाओं के साथ दानदाता भी आगे आए हैं। आसपास के किसानों द्वारा भी जहां गांव में नि:शुल्क सब्जियों का वितरण किया जा रहा है वहीं अधिक सब्जी की पैदावार होने के कारण गाड़ी भरकर वे सभी प्रकार की सब्जियां खंडवा के दीनदयाल रसोई केन्द्र पर पहुंचा रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News