खंडवा। सुशील विधानि।
भारतीय खेल प्राधिकरण ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र खंडवा में दिनांक 24.11.2019 रविवार को येलो बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया , इस परीक्षा में 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में खिलाड़ियों के बेसिक स्किल्स, फाइटिंग स्किल्स,ब्रेकिंग स्किल्स का परीक्षण किया गया। इस परीक्षण में 13 खिलाड़ियों ने सफलता हासिल किया। उनमें से खुश विधानी, ऋषभ धुर्वे, हिमांशु गोलानी, अभिषेक सिंह , सृष्टि प्रसाद, स्नेह रावत, पूजा बर्वे, मानसी धुर्वे, खुशी जैन, निहारिका सैनी, मुस्कान बारवे, दीपाली योगी, निश्चल रावत, अवनी ठाकुर ने सफलतापूर्वक येलो बेल्ट हासिल किया। इन खिलाड़ियों को आज दिनांक 28.11. 2019 भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक सोमेश्वर राव द्वारा येलो बेल्ट प्रदान किया गया है इस उपलब्धि पर सारे सीनियर खिलाड़ियों ने येल्लो बेल्ट खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।