खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद से 16 किमी दूर ग्राम दौड़वां और सगडिय़ाव फाटे के बीच इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर एक बस ने कार को जोरदार टक्कर मारी| इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई| टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और बस 50 फीट तक बस कार को घसीटते हुए ले गई। कार में सवार परिवार मन्नत पूरी होने पर उज्जैन से बुरहानपुर जियारत के लिए जा रहा था| हादसे में कार में सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पोते और दादी ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक उज्जैन के गोंसा दरवाजा मार्ग पर रहने वाले अकबर भाई अगरबत्ती वाला (67) मंगलवार को कार से पत्नी सलमा (62), अमरुद्दीन पिता अकबर (42), मुस्तफा पिता अमरुद्दीन (11), ताहीर पिता अमरुद्दीन (17), जैनब पति अमरुद्दीन (36) के साथ जियारत के लिए मंगलवार को कार से बुरहानपुर स्थित दरगाह-ए-हकीमी जा रहे थे। सनावद से बुरहानपुर की ओर जाते समय इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर ग्राम दौड़वां के समीप सामने से आ रही निजी यात्री बस से कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोर की थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इससे कार में सवार अकबर भाई और उनके पुत्र अमरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पोते मुस्तफा और सलमा ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। ताहीर और जैनब को गंभीर हालत में सनावद के अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को उपचार के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया।
बस और कार की टक्कर के बाद अफरा तफरी मच गई| टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आगे से चिपक गई| दो लोग कार के बोनट व स्टीयरिंग के बीच में फंस गए थे। इन्हें करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाद निकाला जा सका। इस दौरान धनगांव पुलिस व 108 को सूचना दी गई| दुर्घटना के बाद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।