भोपाल। लोकसभा चुनाव के छह चरण संपन्न हो चुके हैं। प्रदेश में एक चुनाव का दौर और बचा है। लेकिन उससे पहले ही एक बार फिर बीजेपी नेता प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने का दावा कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बाद अब केंद्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा के दौरान यह दावा किया है।
दरअसल, प्रदेश में अंतिम चरण के लिए बीजेपी और कांग्रेस अपनी ताकत झोंके हुए हैं। बीजेपी अपना गढ़ बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। पार्टी दिग्गज और स्टार प्रचारक भी रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट के उम्मीदवार गजेन्द्रसिंह पटेल के समर्थन में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। भाजपा के जिला कार्यालय में फग्गनसिंह कुलस्ते से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों का भाजपा के नेता सभाओं में जिक्र क्यों नहीं कर रहे हैं, तो कुलस्ते ने कहा कि नोटबंदी से आदिवासियों और खासतौर पर छोटे लोगों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है। जबकि इसमें बड़े लोग ही फंसे है। वहीं GST से देश का कल्याण हुआ है। कुलस्ते ने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद एमपी की कमलनाथ सरकार गिर भी सकती है। उन्होंने जिक्र किया कि मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती है।