कांग्रेस विधायक का सीएमएचओ पर बड़ा आरोप, कलेक्टर से शिकायत

खरगोन| त्रिलोक रामणेकर| खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ पर विधायक निधि देने के बाद भी दो माह तक सामग्री नही खरिदने का आरोप लगाए है । विधायक द्वारा सीएमएचओ को विधायक निधि से 7 लाख 85 हजार की राशि दी गई थी इस राशि से सीएमएचओ को पीपी किट, मास्क,ग्लब्ज, सेनिटाइजर और अन्य उपकरण खरीदना थे।  लेकिन सीएमएचओ द्वारा सामग्री नही खरीदी गई। जिसकी शिकायत विधायक सचिन बिरला ने जिला कलेक्टर गोपालचन्द डाड को उचित कार्यवाई करने की मांग की है। वही कलेक्टर ने रेडक्रास से खरीदी करने की विधायक को मंजूरी दी है।

विधायक सचिन बिर्ला ने बताया कि सीएमएचओ को विधायक निधि से 7 लाख 85 हजार की राशि डॉक्टर , कर्मचारी , समाजिक कार्यकर्ता एव पत्रकारों को देने के लिए पीपी किट, मास्क ,सेनेटाइजर , ग्लोबज सहित अन्य अस्पताल के उकरण सामग्री खरिदने के लिए दी गई थी लेकिन दो माह तक सामग्री नही खरीदी गई। जिसकी शिकायत कलेक्टर से की है । कलेक्टर ने रेडक्रॉस से खरिदने की मंजूरी दी गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News