खरगोन : क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न, शादी और मृत्युभोज पूरी तरह होगा प्रतिबंध

खरगोन, बाबूलाल सारंग। खरगोन (Khargone) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश के पर्यावरण और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग (Minister Hardeep Singh Dang) ने बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक की, जिसमें जिले में अधिक सख्ती बरतने का निर्णय बैठक में लिया गया है, साथ ही शादी और मृत्युभोज पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय भी लिया गया है।

यह भी पढ़ें…सीएम शिवराज सिंह के निर्देश- राशन वितरण में ना लगे भीड़, अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए जाए

मंत्री ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में अब शादी और मृत्युभोज के कार्यक्रमों को पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही शवयात्रा में 5 लोगों से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाए। इसके अलावा मंत्री डंग ने निर्देश देते हुए कहा कि इससे पूर्व शादियों के लिए जो भी अनुमतियां दी गई है, उसे भी निरस्त करें। उन्होंने सभी विधायकों और संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों के विचारों व सुझावों पर गौर करते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल में 2 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए, जो जनप्रतिनिधियों, समूह और आम नागरिकों को अस्पताल की व्यवस्थाओं से संबंधित पूरी जानकारी दे सके। मंत्री डंग ने विधायकों द्वारा दी गई राशि के संबंध में जो भी सामग्री खरीदी जानी है उसके लिए ठेकेदार से बात कर समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा से ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली और बताया गया कि प्लांट के लिए बेसमेंट तैयार हो गया है आगामी सात दिनों में प्लांट की मशीन लगाई जाएगी। ठेकेदार से इस संबंध में निरंतर समन्वय किया जा रहा है। संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) को लेकर भी जानकारी ली। इस बात को लेकर मंत्री डंग ने कहा कि जिन मरीजों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन लगाए जा रहे है उनकी सूची भी प्रतिदिन जारी की जाए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur