जीवित व्यक्ति को बताया मृत, पत्नी को जारी की विधवा पेंशन

बड़वाह, बाबूलाल सारंग। ग्राम पंचायत बड़वाह के सचिव व जनप्रतिनिधि की लापरवाही से एक जीवित व्यक्ति को मृत बताकर उसकी पत्नी की विधवा पेंशन शुरू करा दी गई।कर्मचारियों की लापरवाही के चलते वृद्धा पेंशन की जगह महिला को तीन माह तक विधवा पेंशन का भुगतान किया गया। बाद में जब महिला को इसकी जानकारी लगी कि उसके जीवित पति को मृत बनाकर समग्र पोर्टल पर पेंशन योजना के तहत मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना आदेश क्रमांक 16504881/18/2020 को जारी कर दिया गया है तो

यह है मामला
ग्राम पंचायत बड़वाह कस्बा के अंतर्गत टावर बेडी निवासी फूलबाई पति रायसिंग बामनिया ने सोमवार को थाना प्रभारी एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है। इसमें बताया गया है कि शासन द्वारा दी जाने वाली वृद्धा पेंशन प्राप्त करने के लिए बडवाह कस्बा पंचायत फूलबाई ने आवेदन किया था। लेकिन वृद्धावस्था पेंशन ना शुरू कराते हुए उसे मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना आदेश क्रमांक 16504881/18/2020 जारी कर दिया गया और इस तरह उसके रायसिंग पिता सोमसिंग को मृत बता दिया गया। 28 फरवरी 2021 को जब महिला समग्र आईडी अलग करवाने गई तो पता चला कि उसके पति के नाम से आईडी बंद हो गई है। कारण पूछने पर बताया गयी कि रायसिंग को मृत घोषित कर दिया है। महिला का कहना है कि तब से वो|अपने पति के जिंदा होने का सबूत, समग्र आईडी व उनके दस्तावेज आला अधिकारियों को दिखाते घूम रह है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।