VIDEO: मध्य प्रदेश में यहां कर्जमाफी न होने से दुखी किसान ने की खुदकुशी

Farmer-commits-suicide-in-kahrgone-district-due-to-debt-not-wave-off-Khargone

खरगोन। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से किसान खुदकुशी का मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने साहूकारों के ब्याज और वसुली से तंग आकर कीटनाशक पी लिया और आत्महत्या कर ली।घटना के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया है। इधर परिवार ने सरकार पर कर्जमाफी ना होने का आरोप लगाया है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के दसनावल के बड़ा टांडा में किसान दीलू पिता रोइदास (34) ने खेत में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किसान पर कर्ज था और वह सरकार द्वारा कर्जमाफी न होने से परेशान रहता था, इसी परेशानी के चलते उन्होंने आज बुधवार को  खेत में जाकर फसलों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कीटनाशक पी लिया था,हालांकि खेत के काम करने वालों को जैसे ही यह बात पता चली वे उसे आनन फानन मे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News