Khargone News : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बड़वाह से करीब 3 किलोमीटर दूर एक्वाडक्ट पुल से एक युवक नर्मदा नदी में गिर गया। जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। इस दौरान नाव घाटखेड़ी के तट पर मौजूद नाविकों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक नदी से बाहर निकाला। साथ ही, पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
इंदौर का निवासी
मिली जानकारी के अनुसार, युवक का नाम मनोज है जो कि इंदौर का निवासी है। युवक ने मामले को लेकर बताया कि उसके साथ आए दोस्त ने उसे धक्का दिया, जिसके चलते हुए नीचे गिर गया। वहीं, नाविकों द्वारा बाहर निकालने के बाद उसे बचाने के लिए प्राथमिक उपचार के रूप में पेट से पानी बाहर निकाला। युवक की हालत अब ठीक है।उसे किसी तरह की गम्भीर चोट भी नही आई है।
मामले को लेकर कोटवार प्रदीप केवट ने बताया कि रविवार की शाम एक्वाडक्ट से एक युवक नीचे गिर गया। जिसके बाद उसे बचाने के लिए तट पर नहा रहे लोगों ने पुकार लगाना शुरू कर दी। इस घटना के समय तट पर नाविक जितेश केवट, सुरेश, पप्पू कुशवाह, अनिल मंगले मौजूद थे जो तुरंत नाव लेकर उसकी तरफ निकले। पानी अधिक होने पर पुल से काफी दूर तक भी बहते हुए काफी दूर तक आ गया। नाविकों ने छलांग लगाकर नर्मदा में डूब रहे युवक को बाहर निकाला।
खरगोन से बाबूलाल सारंग की रिपोर्ट