Khargone: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Published on -

खरगोन, बाबूलाल सारंग। खंडवा लोकसभा उप चुनाव की तैयारी जहां निर्वाचन आयोग कर रहा है। वहीं दूसरी और नेता भी जनता को बहलाने के लिए सड़क पर आ गए है। अब आसमान छूती महंगाई, मनमाने बिजली बिल, जहरीली शराब के विक्रय, लचर कानून व्यवस्था एवं बढ़ते अपराधों के खिलाफ खरगोन में (Khargone) कांग्रेसी (Congress) सड़क पर उतरे। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें… ऑनलाइन गेम के खिलाफ छतरपुर एसपी की सकारात्मक पहल, ऐसा किया तो बच्चों का करेंगे सम्मान

पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों को जम कर आड़े हाथों लिया और कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का जीवन दूभर हो गया है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के भाव आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल,डीजल मप्र में सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है। खाद्य सामग्री भी महंगी हो गई है। जिसके लिए हमने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। वहीं सरकार से महंगाई कम करने की मांग की गई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News