खरगोन।त्रिकोण रामणेकर।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा भेजे गए विशेष वाहन से करीब 20 छात्र राजस्थान के कोटा से देर रात्रि मध्यप्रदेश के जिला खरगोन मैं पहुचे है। सभी छात्र जिले के अन्य क्षेत्रो के है । जिला प्रशासन द्वारा सभी छात्रों को उत्कृष्ट स्कूल के पास शासकीय कन्या आश्रम में रखा गया है इन सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद परिजनों को सोपा जाएगा। ओर इन सभी छात्रों को अपने घर पर 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी जाएगी। छात्रों के परिजनों ने राहत की सांस ली है।
कोटा से पहुचे छात्र ने मध्यप्रदेश सरकार सहित मीडिया का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि कोटा में जिस तरह से कोरोना वायरस फेल रहा था । हमे स्वास्थ्य के साथ खाने पीने की बहुत परेशानी हो रही थी और घर पर भी परिजन चिंतित थे। ओर फोन से लगातार संपर्क में थे। आज खरगोन पहुचकर अच्छा लग रहा है ।
वही परिजन का कहना है कि कोटा में में कोरोना वायरस फेल रहा था जिससे हमें चिंता सता रही थी बच्चों को खाने पीने की बहुत परेशानी हो रही थी और बच्चे मोबाइल पर अपनी परेशानी बताते थे। जिससे चिंता सताने लगी थी। लेकिन अब बच्चों को देख राहत की सांस ली है ।