खरगोन, डेस्क रिपोर्ट। खरगोन जिले में हुई टैंकर दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर अब सात हो गई है। शनिवार को उपचार के दौरान इंदौर के एमवाय अस्पताल में पांच मरीजों ने एक के बाद एक कर दम तोड़ दिया। सभी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी, हालांकि डाक्टर्स ने अथक प्रयास किए लेकिन उन्हे बचाया नहीं जा सका। घटना में अब तक 07 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि बुधवार सुबह गांव के पास डीजल-पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया था।टैंकर पलटते ही ग्रामीण वहां पहुंच गए थे और ईधन भर-भर कर ले जाने लगे थे। तभी टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई थी।घटना में मौके पर मौजूद ग्रामीण चपेट में आ गए थे।
यह भी पढ़ें… इंदौर : एयरपोर्ट से पकड़ा गया शराब कारोबारी रिंकू भाटिया
शनिवार सुबह अनिल पिता नत्थू की मौत हो गई थी। बेटे के बाद पिता नत्थू (40) ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद हीरालाल पिता सरदार (25), मनु पिता भावसिंह (20) और कन्हैया पिता शेर सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले रंगू उर्फ गुड़िया मौके पर ही जलकर कंकाल में तब्दील हो गई थी। इसके बाद दूसरी मौत उसकी ममेरी बहन नीरा की उपचार के दौरान हुई थी। मरने वालों में कन्हैया को छोड़कर आपस में सभी रिश्तेदार हैं। हादसे में 21 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिसमें से करीब 17 घायलों को इंदौर रैफर किया गया था। एक दर्जन से अधिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसमें से सात की मौत हो गई। इधर प्रशासन ने मृतक के वैध वारिस को 2 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए और सामान्य गंभीर को 25 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।