बिना अनुमति निकाह का आयोजन करना पड़ा महंगा, हुई कार्रवाई

बड़वाह, बाबूलाल सारंग। जिले भर में फैल रही कोरोना महामारी (corona pandemic) के मद्देजनर जिला प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन (guideline) जारी की है। जिसमें शादी समाहरो में 50 व्यक्तियों को सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है। लेकिन इस गाइडलाइन को ताक मे रखकर नगर के मौलाना आजाद मार्ग में एक मुस्लिम परिवार ने निकाह का आयोजन तो किया ही लेकिन इस आयोजन में उम्मीद से दुगने महेमानो को बुलाकर दावत भी दी।

हालाकि यह निकाह का आयोजन स्थानीय प्रशासन की बिना अनुमति के किया गया । लेकिन बिना अनुमति के निकाह समारोह करवाना उस वक्त महंगा पड गया जब सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा सयुक्त कार्यवाही की गई। घटना बड़वाह नगर के मौलाना आजाद मार्ग की है जहाँ नायब तहसीलदार टी. विस्के एस आई रामलालजी डुडवे ने विवाह स्थल पर जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi