आशीर्वाद यात्रा का पुष्प वर्षा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की अगवानी

खरगोन, बाबूलाल सारंग। रावेरखेडी स्थित श्रीमंत बाजीराव पेशवा (Peshwa Bajirao) की 321वीं जन्म जयंती महोत्सव के दौरान, उनकी समाधि स्थल का दर्शन व करोड़ों रूपये की लागत से होने वाले कार्यो का शुभांरभ हुआ। जिसमें बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), सास्कृतिक विभाग मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur), केबिनेट मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel), सांसद गजेन्द्र सिंह सोंलकी (Gajendra Singh Solanki), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma), मुख्यवक्ता पांडूरंग बलकवाडे इतिहास संशोधक मोड़ीलिपि तज्ञ पुणे व अन्य भाजपा विधायक और कार्यकर्त्ता बाजीराव पेशवा समाधि स्थल के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहे।

Read More…Jabalpur News : मासूम ने खेल खेल में लगा ली फांसी, मौत

फ्लेक्स झंडो से नगर को सजाकर भव्य नगर में आगवानी को लेकर सिंधिया फेन्स क्लब जिला खरगोन अध्यक्ष बाबुलाल सारंग ने मीडियाकर्मियों को बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा को लेकर इंदौर-इच्छापुर हाइवे मार्ग पर भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा लगभग 50 से अधिक स्वागतद्वार मंच लगाये गये है। आशीर्वाद यात्रा रावेरखेडी से प्रारम्भ होकर भोगावां, सिपानी, डाल्याखेड़ी, डुडगांव, बेड़िया, चितावद, सताजना, भुलगांव, फाटा, गलगांव बड़ूद, रूपखेड़ा, सनावद, मोरटक्का होते हुए नावघाट खेडी से लेकर बडवाह, उमरिया, पडाली, बलवाडा, ग्वालू घाट तक जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वागत मंच लगाकर आगवानी की गई। यात्रा के दौरान जय स्तम्भ चौराहा पर भाजपा नगर मंडल के मच पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुष्पमाला ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के चित्र मंचासीन अतीथियो के द्वारा स्वीकार किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur