खरगोन/त्रिलोक रामणेकर
खरगोन शहर के कलेक्टर कार्यालय परिसर में विद्युत मंडल द्वारा मेंटनेस के नाम पर एक हरे भरे पेड़ की छंटाई कर दी गई जिसमें पेड़ पर बेटे साइबेरियन पक्षियों सहित चूजों की मौत हो गई, वहीं घोसलों में रखे अंडे भी नष्ट हो गए। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर द्वारा मौके पर पहुचकर पंचनाम बनाकर घायल पक्षियों को पशु चिकित्साल भेजा गया।
इस मौसम में प्रतिवर्ष सेकड़ो साइबेरियन पक्षी अन्य स्थान से यहां आते है और इनका इस समय प्रजनन काल भी होता है। रेंजर रामगोपाल दशीरे बताया कि नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुचकर पंचनामा बनाकर घायल पक्षियों को पशु चिकित्सालय भेजा गया है और पेड़ काटने वालो के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।