Khargone News: बडवाह थाना पहुंचे विद्यार्थी, SDOP व TI ने दी कार्यप्रणाली की जानकारी

Khargone News : मध्यप्रदेश के खरगोन में छात्र-छात्राएं रविवार को बडवाह पुलिस थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को समझते हुए तमाम सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। बता दें इस दौरान सबसे पहले विद्यार्थी एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीओपी विनोद दीक्षित ने पुलिस की कार्यशैली और सरकार द्वारा आम लोगों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

बडवाह पुलिस थाने पहुंचे विद्यार्थी

दरअसल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राएं बडवाह पुलिस थाने पहुंचे। इस दौरान टीआई जगदीश गोयल ने थाने में शिकायत लेकर पहुंचे महिला-पुरुषों को खड़े करके इसके बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया। टीआई ने कहा कि जो भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचता है, उसे पहले ड्यूटी डेस्क पर मौजूद पुलिसकर्मी को अपनी समस्या के बारे में बताना पड़ता है। इसके बाद कम्यूटर कक्ष में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई जाती है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।