किस कांग्रेसी को कहा महिला मंत्री ने दो कौड़ी का बेशर्म आदमी

त्रिलोक रामणेकर/खरगौन। आम तौर पर अपनी सौम्य और शालीन व्यवहार के लिए जाने जाने वाली मध्य प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री (Medical Education Minister ) विजय लक्ष्मी साधो (Vijay Laxmi Sadho) के तेवर गुरुवार को कुछ अलग ही नजर आए। अपने विधानसभा क्षेत्र महेश्वर (Maheshwar) में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (congress) के एक नेता का नाम लिए बिना उस पर जमकर निशाना साधा। मंत्री जी बोलीं कि यह फूल छाप कांग्रेसी कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंप रहा है। जब बाहर से आया था तब इसकी कोई औकात नहीं थी। कबेलू में रहता था। आदिवासियों (tribles) का शोषण कर करके यह बड़ा आदमी बन गया। ऐसे नकली कांग्रेसी ही क्षेत्र को खोखला कर रहे हैं और आदिवासियों का शोषण कर रहे हैं। ऐसे दो कौड़ी के बेशर्म आदमियों से डरने की जरूरत नहीं क्योंकि आपकी नेता विजयलक्ष्मी साधो है।

चार दिन पहले यही कांग्रेसी आप लोगों के बीच प्रमाण पत्र बांटने आया था। इतना बेशर्म है कि बिन बुलाए आ जाता है। इसको मैंने ही उंगली पकड़कर चलना सिखाया था। जब यह मेरे पास आया था तब मेरे लोगों ने मुझे सचेत किया था कि यह बाहर से आया है। इसे नजदीक मत आने दो। लेकिन मैं ही बेवकूफ थी कि मैंने उसे अपने साथ रखा। लेकिन अब ऐसे लोगों से दूर रहने की जरूरत है। यही लोग पार्टी और क्षेत्र का नुकसान कर रहे हैं । बताया जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर विजयलक्ष्मी साधो भड़की, पहले ब्लॉक अध्यक्ष रह चुका है और वर्तमान में भी पार्टी में एक महत्वपूर्ण पद पर है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News