Lakshmi Bai Nagar Railway Station : मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर शहर को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दरअसल महाकाल लोक की तर्ज पर जल्द ही लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बनकर तैयार किया जाएगा। इसको लेकर विधानसभा एक के भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के आह्वान पर नई डिजाइन बनाकर तैयार कर ली गई है। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को नया स्वरुप देने के लिए काफी समय से कवायद चल रही है। लेकिन अब इसके काम में तेजी आ सकती है।
दरअसल, शहर में रेलवे के नेटवर्क को जोड़ने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। ऐसे में इंदौर रेलवे का बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है क्योंकि 6 तरफ से नेटवर्क यहां जोड़े जाएंगे। जिसके लिए अभी इंदौर-खंडवा, इंदौर-दाहोद, इंदौर-मनमाड़, इंदौर- जबलपुर वाया बुधनी लाइन का काम तेज कर दिया गया है। इसी बीच स्टेशन का काम भी शुरू करने की बात सामने आई है। चलिए जानते हैं लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन की खासियत –
Lakshmi Bai Nagar Railway Station की खासियत
लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन को महाकाल लोग के तर्ज पर बनाया जाएगा। ऐसे में स्टेशन में दो तरफ से एंट्री और एग्जिट दिए जाएंगे। जी हां भागीरथ पुरा और बाणगंगा दोनों को इससे जोड़ा जाएगा। इसके अलावा स्टेशन को आधुनिक तरह से डिजाइन किया जा रहा है ताकि इसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहे और यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक स्टेशन में रूफ, प्लाजा, लिफ्ट, एलीवेटर, एक्सीलरेटर लगाए जाएंगे ताकि यात्री आसानी से अपनी ट्रेन तक पहुंच सके। स्टेशन की नई डिजाइन को अप्रूव किया जा चुका है जल्दी इसका कार्य शुरू किया जाएगा। खास बात यह है कि इंदौर का लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन मेजर हब के तौर पर बनाया जा रहा है। इस स्टेशन के बनने के बाद औद्योगिक और व्यावसायिक विकास में वृद्धि होगी। आईडीए द्वारा भी इसको लेकर योजनाएं बनाई जा चुकी है।