दमोह, आशीष कुमार जैन : दमोह जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के आखिरी चरण के मतदान के शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद जहां जिले भर में मतगणना शांति से हो गई तो एक बड़ा मामला सामने आया है। जब हार से नाराज एक सरपंच प्रत्याशी के पति और उसके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और इस हंगामे में एक नायब तहसीलदार और पुलिसकर्मी घायल हुए है।
मामला दमीह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक के तारादेही थाने के तहत आने वाले केवलारी गावँ का है, जहां देर रात तक चली मतगणना के बाद सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी मायारानी अहिरवाल चुनाव हार गई और वो अपनी हार से खफा होकर मतगणना स्थल से बाहर निकली तो उनके पति प्रहलाद अहिरवाल और समर्थक हंगामा करने लगे।
Must Read : सिविल जज भर्ती मामला, हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई, 2 सप्ताह बाद फैसला संभव
ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस वालों पर मिलीभगत का आरोप लगाने लगे। देखते ही देखते पुलिसकर्मी और प्रत्याशी समर्थकों में विवाद बढ़ गया और इसी बीच कुछ और पुलिस वाले और ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार नीलम बागरी भी मौके पर पहुंच गई लेकिन हंगामा कर रहे लोग शांत नहीं हुए और उन्होंने पुलिस टीम और अधिकारीयों को निशाना बनाने के साथ पथराव कर दिया, इस पथराव में नायब तहसीलदार नीलम बागरी घायल हुए है।
वहीं एक ए एस आई के साथ भी मारपीट की गई है। पथराव में कुछ सरकारी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है, तो स्कूल की बाउंड्रीवाल भी टूटी है। घायल नायब तहसीलदार को देर रात जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया है। वहीं हालतों को देखते हुए केवलारी में पुलिसबल तैनात किया गया है। वहीं दूसरी तरफ तारादेही पुलिस थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला कायम किया गया है और पुलिस जांच के साथ आरोपियों की तलाश कर रही है।





